+91-9412556747
Email:-info@bsce.org.in
About us !
भूरे सिंह कालेज ऑफ एजुकेशन का उद्देश्य छात्र /छात्राओं को उनके मानसिक, शीरीरिक तथा आत्म विशवास की दृष्टि से शिक्षा प्रदान करना है और दृष्टि से इसे नगर के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रो के विशेष कर पिछड़े, निर्बल एवं दलित वर्गों के छात्र /छात्राओं को शिक्षा सम्बन्धी सुविधाए प्रदान करने का प्रयास होगा | यह संस्था पूर्णतः असाम्प्रदायिक एवं धर्म निरपेक्ष है तथा इसके द्वारा जाति, रंग, धर्म आदि पर आधारित किसी प्रकार के भेद भाव के बिना समस्त ज्ञान पिपासुआओ के लिए खुले है | यह संस्था अपने समस्त शिक्षार्थियों से संकीर्णता, साम्प्रदायिकता और प्रदेशीय पूर्वग्रहों से ऊपर उठकर सुन्दर, स्वस्थ और पूर्ण जीवन व्यापन,चरित्र निर्माण तथा सादा जीवन उच्च विचार के महामंत्र को अपना कर चलने की अपेक्षा कराती है |
यह महाविद्यालय एक विशेष मिशन को लेकर स्थापित किया गया है | मै चाहता हूँ कि यह महाविद्यालय अन्य महाविद्यालयों से कुछ विशिष्ट दिखे | क्षेत्रीय जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस मिशन में हमें अपना सहयोग अवश्य प्रदान करे |
औरैया नगर से फफूंद रोड पर एवं फफूंदरेलवे स्टेशन से २५ किमी० दूर, कानपुर से १०५ किमी ० तथा इटावा से ६८ किमी० की दुरी पर स्थित है | भूरे सिंह कालेज ऑफ एजुकेशन में उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण, सुसज्जित और व्यवस्थित परिसर, अतिउत्कृष्ट अनुशासन, निष्कलंक परीक्षा व्यवस्था, आदर्श गुरु -शिष्य अंतर्संबंध तथा स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ पर्यावरण विद्यमान है, जहां कक्षाओं में अद्यतन पद्धति से अध्यापन किया जाता है और समृद्ध पुस्तकालय द्वारा स्वाध्याय की समुन्नत सुविधा प्रदान की जाती है |